Nitish Reddy Video: भारत के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर यादगार पारी खेली. उन्होंने इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट का अपना पहला शतक पूरा किया. अपना चौथा ही टेस्ट मैच खेल रहे 21 साल के नीतीश तब बैटिंग करने आए थे, जब भारतीय टीम के 250 रन के अंदर ही सात बल्लेबाज आउट हो चुके थे. आठवें नंबर पर बैटिंग करते हुए उन्होंने न सिर्फ शतक लगाया बल्कि भारत की मुकाबले में वापसी करा दी. अब बीसीसीआई ने एक बेहद ही भावुक वीडियो शेयर किया, जिसमें नीतीश अपने परिवारजनों से मिलते नजर आ रहे हैं. मां ने बेटे को देखते ही गले लगा दिया तो पिता के आंसू ही नहीं रुके.
— BCCI (@BCCI) December 28, 2024
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.